उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। निराला पार्क में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा में शामिल सदस्य संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक )शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि घटक संगठनों के जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने प्रतिभाग किया। बैठक में अनिवार्य टेट के विरोध में आगामी 24 नवंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली में होने वाले धरने में जाने वाले शिक्षकों के संदर्भ में योजना को अंतिम रूप दिया गया। मोर्चा के जिला संयोजक व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने बताया कि 23 नवंबर को जिले से सैकड़ो शिक्षक बस, कार और ट्रेनों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे। इस दौर...