मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगा। टेट अनिवार्यता के विरोध में धरना प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में मैनपुरी जिले के प्रत्येक ब्लाक से एक-एक बस शिक्षकों को लेकर दिल्ली पहुंचेगी। धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग को लेकर शुक्रवार को शिक्षकों ने गूगल मीट पर बैठक कर रणनीति तैयार की। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों का शोषण बर्दास्त नहीं होगा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसमें जिले के शिक्षकों के साथ ही पूरे देश से हजारों शिक्षक भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों से एक-एक बस एवं निजी वाहनों से काफी संख्या में शिक्षक 11 दिसंबर को होने वाले धरना में प्रतिभाग करेंगे। जिला संरक्षक...