मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मड़वन। मध्य विद्यालय में रविवार को चार सितंबर को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की सफलता को लेकर रसोइया, सफाई व स्वच्छता कर्मियों ने बैठक की। इसमें ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के राज्य अध्यक्ष नरेश राम ने सरकार से मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को तुरंत रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद करने और ट्रेड यूनियन अधिकारों की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की। नई पेंशन योजना की बजाय पुरानी पेंशन योजना ओपीएस लागू हो। सभी को रोजगार की गारंटी व न्यूनतम तीस हजार रुपया प्रतिमाह मजदूरी दी जाए। बैठक में उमाकांत पासवान, शिवचंद्र पासवान, सुनैना देवी, माला देवी, सुमित्रा देवी, प्रेमिया देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...