गोंडा, नवम्बर 7 -- गोंडा। पुरानी पेंशन बहाली एवं टेट अनिवार्यता को समाप्त करने को लेकर ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर नौ नवम्बर को पेंशन जय घोष रैली का आयोजन होगा। इसमें देशभर के कार्मिक, शिक्षक और अधिकारी शामिल होंगे। फेडरेशन के जिला संयोजक कृष्ण गोपाल दूरबार ने बताया कि यह रैली पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगी। उन्होंने बताया कि जिले से सैकड़ों शिक्षक और कर्मी दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...