मथुरा, दिसम्बर 11 -- मथुरा। आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी थोपने के विरोध में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (एआईपीटीएफ) के आह्वान पर गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शन में विभिन्न प्रांतों से लाखों शिक्षक पहुंचे। जिले के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले निजी वाहनों व ट्रेनों से दिल्ली पहुंचे। संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश गोस्वामी व जिला मंत्री बलवीर सिंह ने भी धरने में मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया। एआईपीटीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। संघ हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है। जिले से प्रतिभाग करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव, उपेन्द्र पांडेय, वीरेन्द्र चौधरी, पुनेन्द्र बाबू, ...