नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जंतर-मंतर के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक शख्स ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले शख्स की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी 40 वर्षीय लोकेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन को मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस के मुताबिक उन्हें सोमवार सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि लोकेंद्र नाम के शख्स ने जंतर-मंतर पर खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम के मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र रविवार शाम दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों ने सोचा कि वह हमेशा की तरह किस...