अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में लगातार दो माह आठ दिन तक मनाये जाने वाले शोक का सिलसिला थम गया। सोमवार को अंजुमने असगरिया राठहवेली के तत्वावधान में निकाले गए 68वें दौर के अय्यामे अजा के अंतिम जुलूस की जियारत करने को पुरूषों के साथ महिला अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस में उत्तर प्रदेश के जनपदों के साथ छत्तीसगढ़ की अंजुमन ने शामिल होकर अपने कलाम पेश किये। वहीं शहर की अंजुमनों के युवाओं ने अपनी पीठ पर जंजीर, सिर पर कमा और सीने पर अस्तूरे का मातम कर गम-ए-हुसैन में अपना लहू बहाकर अपना नजराना-ए-अकीदत पेश किया। सोमवार को सुबह 10 बजे कोठापार्चा स्थित छोटी दरगाह में मौलाना सै.नदीम रजा ने मजलिस पढ़ी। इसके बाद स्थानीय अंजुमनों ने जुलूस निकाला। शहर की अंजुमने गुंचये मजलूमिया, बज्मे अब...