बलिया, अगस्त 19 -- बलिया, संवाददाता। इमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में इंसानियत, सच्चाई की रक्षा के लिए अपने छह माह के दुधमुहे बच्चे अली असगर के साथ 72 जानिसारों की दी गई कुर्बानी की याद में मंगलवार को स्व. मुनीर हसन जैदी के कदीमी इमाम बारगाह से चेहल्लुम का जुलूस निकला। यह जुलूस निर्धारित मार्गों से होता हुआ देर शाम शिया जामा मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके पूर्व स्व. जैदी के इमाम बारगाह में मजलिस ए चेहल्लुम हुई, जिसमे आली जनाब मौलाना अजीम जौरासी ने विचार रखा। जुलूस में अमारी, ताजिया, ताबूत, दुलदुल आदि बरामद हुआ। अंजुमन मोहिब्बाने हुसैन जलालपुर के नौहाख्वां अली जहीर के नौहो ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया। इसके बाद अंजुमन हाशिमियां बिशुनीपुर के नौहाख्वां अली जैदी के नौहा से अकीदतमंदों की आंखों को नम कर दिया। बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे पर मेजब...