बिहारशरीफ, जून 11 -- जंघारो गांव को मिली 10 लाख की योजनाओं की सौगात मंत्री श्रवण कुमार ने किया नवनिर्मित पीसीसी सड़क और सीढ़ी घाट का उद्घाटन कहा- कमजोर वर्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के अकौना पंचायत स्थित जंघारो गांव के लोगों को अब गांव की गलियों में कीचड़ और तालाब तक जाने की असुविधा से निजात मिलेगी। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यहां 10 लाख रुपये की लागत से बनीं दो महत्वपूर्ण जन-सुविधा योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें छह लाख रुपये की लागत से बना सीढ़ी घाट और चार लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क शामिल है। यह सड़क मिश्री प्रसाद के घर से शिवनारायण प्रसाद के घर होते हुए दिनेश प्रसाद के घर तक बनाई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सीढ़ी घाट बनने से महिलाओं को तालाब पर पूजा-पाठ और अन्य कार्यों के लिए...