जौनपुर, नवम्बर 6 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के जंघई रेलवे फाटक 51 बी पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सैकड़ों दुकानदारों और नागरिकों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह ओवर ब्रिज निर्माण सरकारी धन का दुरुपयोग है और इससे सैकड़ों दुकानदारों की रोजी-रोटी भी छिन जाएगी। नागरिकों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जंघई के करीब सात सौ मीटर मीटर पश्चिम एनएच ओवर ब्रिज का निर्माण दो माह में पूर्ण होने की प्रबल संभावना है। जिससे रेलवे क्रासिंग 51 बी पर जाम की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज निरस्त होने से ब्रिज निर्माण में सरकारी धन का 50 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी और सैकड़ों दुकानदारों की रोजी-रोटी भी छिन जाने से बच जाएगी। इस सरकारी धन का उपयोग जनहित को देखते हुए अन्यत्र खर्च किया जा सकता है। नागरिकों ने मंडल ...