जौनपुर, नवम्बर 9 -- जंघई (जौनपुर) स्थानीय जंघई बाजार स्थित शिवबाबू गुप्ता की ऑटो पार्ट्स की दुकान में विद्युत शॉट सर्किट से लगी आग में एक तीन पहिया वाहन समेत लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार निवासी शिव बाबू गुप्ता की बाबानगर के देशी दारू की दुकान के बगल ऑटो पार्ट्स की दुकान है। शिवबाबू गुप्ता ने बताया कि वह मोबिल और दो पहिया मोटर साइकिल की दुकान खोलकर उसकी सप्लाई का काम करता था। रात 8:30 बजे वह दुकान बंद कर घर पहुंचा था कि दुकान में आग लग जाने की सूचना उसे मिली। वह बदहवास हो दुकान पर पहुंचा तो आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी।आग की भीषण लपट में वह अपनी आंखों के सामने ही बेबस हो सब कुछ जलता देखता रह गया।उसके अनुसार मोबिलआयल और ऑटो पार्ट्स के साथ ही उसकी टोटो ऑटो रिक्शा सब जल कर नष्ट हो गए। शिवबाबू गुप्त...