जौनपुर, जुलाई 16 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। जंघई बाजार स्थित एक दुकान से तीन लुटेरों ने कैश काउंटर 20 हजार रुपए निकालकर चंपत हो गए। सूचना पाकर सरायममरेज की जंघई पुलिस चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। घटना मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे की है। दुकानदार शिवम जायसवाल दुकान छोड़कर कुछ ही मिनट के लिए कमरे में गए थे। उसी समय दो बदमाश दुकान में घुस गए। एक कमरे के दरवाजे से शिवम को देखने लगा और हाथ के इशारे से दूसरे को कैश काउंटर की ओर भेज दिया। तभी इनकी एक महिला साथी भी दुकान के मुख्य द्वार पर खड़ी हो गई। जैसे ही कैश काउंटर से पैसा निकाला तीनों वहां से चलते बने। पीड़ित शिवम ने घटना की सूचना जंघई बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी उमाकांत ने सीसीटीवी फुटेज से तीनों को खोजने में जुटे हुए हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही खुलासा हो...