नई दिल्ली, जुलाई 17 -- जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के चुनाव से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के अघोषित सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को जोर-शोर से सरकार के ऐक्शन प्लान का हिस्सा बना रहे हैं। हर कैबिनेट मीटिंग या उसके आगे-पीछे नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार चुन-चुनकर तेजस्वी, राजद और महागठबंधन के वादों की तरकश से तीर उड़ा रही है। सरकार के एजेंडा पर पेंशन और नौकरी-रोजगार के बाद फ्री बिजली भी आ गई है। नीतीश ने गुरुवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी के वादे में 200 यूनिट फ्री है। नीतीश ने सुबह 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के साथ बताया कि इसका फायदा राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगा। मुफ्त बिजली से सरकार का खर्च लगबग 5000...