कौशाम्बी, मई 6 -- केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में आग से बचाव से संबंधी मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान लोगों को कैसे सुरक्षित किया जाएगा। बड़े भवनों में फंसे लोगों को कैसे बाहर निकाला जाएगा। हर आपात स्थिति से निबटने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। सीओ कौशाम्बी के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक रिटायर्ड फौजियों के साथ बचाव कार्य का प्रशिक्षण कार्यक्रम चला। शासन के निर्देश पर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में आपात हालात से निबटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में रिटायर्ड फौजी, यूपी 112, एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस व अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी दमकल लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। करीब एक बजे आग से बचाव का मॉक ड्रिल शुरू किया गया। इस दौरान इसे देखने वालों की भीड़ लग गई थी। वहीं आपातकाल...