फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग के चलते कांचनगरी के निर्यात कारोबार पर प्रतिकूल असर पढ़ने की आशंका बढ़ गई है। शहर के निर्यातकों को अपना एक्सपोर्ट कारोबार प्रभावित होने की चिंता सताने लगी है। जिसको लेकर ग्लास एक्सपोर्टर बेचैन हो उठे हैं। इन देशों के साथ कारोबार करने वाले निर्यातकों की धड़कनें बढ़ने लगी है। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से इजरायल और ईरान देश के मध्य जंग चल रही है। दोनों देश आएदिन एक दूसरे पर बमबारी कर रहे हैं। जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी हलचल शुरू हो गई है। जिससे भारतीय कारोबार भी प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकता। ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हो जाने पर कांचनगरी के निर्यातकों की बेचैनी बढ़ने लगी है। फिरोजाबाद से इन दोनों देशों को करोड़ों रुपये के कांच उत्पाद एक्सपोर्ट किए जाते ह...