नई दिल्ली, फरवरी 14 -- पिछले तीन साल से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस जंग को रोकने की कोशिशों में जुटे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी और युद्ध रोकने के उपायों पर चर्चा की थी। अब उनके खास और उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में दोनों देशों के बीच शांति समझौता कराने की कोशिशों में शांति वार्ता करने पहुंचे हैं। आज (शुक्रवार) अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी अधिकारियों से शांति समझौते पर बातचीत होनी है।वेन्स की रूस को बड़ी धमकी हालांकि, इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर रूसी राष्ट...