पूर्णिया, जून 1 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण के कारण बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगा ऑक्सीजन प्लांट जंग खा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के चंद दिनों बाद ही बंद हो गया। कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था ताकि अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को उनके बेड तक प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके। परंतु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाखों रुपए की लागत से अस्पताल परिसर में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट कबार बना हुआ है तथा अब धीरे-धीरे जंग खाने लगा है। गौरतलब है कि कोर...