नई दिल्ली, मई 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों पक्षों पर लगातार दबाव डालने और अलग-अलग देशों में महीनों से चल रही बातचीत के बावजूद यूक्रेन जंग में समझौते को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। हाल ही में पुतिन द्वारा युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के बाद अब अमेरिका ने यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता में मध्यस्थता नहीं करने का ऐलान किया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वे अपनी कार्यप्रणाली बदलने जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...