मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। जंग को लेकर अस्पतालों में जारी हुए हाई अलर्ट के बीच ब्लड बैंकों में खून का स्टॉक बढ़ाने के लिए काफी बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विशेष परिस्थिति में खून देने के लिए तैयार रहने के जज्बे से भरे रक्तदाताओं का ग्राफ बढ़ाने को रणनीति बनाई जा रही है। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के काउंसलर अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत ज्यादा सक्रिय रहने वाले युवा रक्तदाताओं की तरफ से खून देने का जज्बा दिखाने की उम्मीद बढ़ी है। दरअसल, पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया के ग्रुपों पर खून की जरूरत के साझा हुए मैसेजों को पढ़कर रक्तदान करने के लिए पहुंचने वाले युवाओं की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। जिसके मद्देनजर जंग के हालात के चलते पैदा होने वाली विशेष परिस्थितियों में खून की जर...