नई दिल्ली, मई 7 -- पिछले दिनों एक बच्ची को बचाकर अचानक सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों को जंग के हालातों में खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए हैं। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और सरकार की तरफ से भी नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए मॉक ड्रिल्स करवाने की बात कही गई। इसी बीच खुशबू पाटनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लोगों को सिखाया है कि अगर कल को जंग के हालात बनते हैं तो हवाई हमले या ब्लैकआउट की स्थित में आपको किस तरह खुद को बचाना है। खुशबू पाटनी ने अपने वीडियो में कहा, "जय हिंद सभी को। आज मैं आप लोगों को कुछ मॉक ड्रिल्स सिखाना चाहूंगी जो आपदा की स्थिति में, दुश्मन के हमले में और हवाई हमले की स्थिति में आपके बहुत काम आएंगी।"ह...