हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी बस अड्डे पर जवानों से 'हिन्दुस्तान ने की बात बोले, देश के लिए छुट्टी क्या, जान भी न्योछावर रात में छुट्टी कैंसिल का संदेश होते ही लौटे जवान हल्द्वानी। पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ते ही छुट्टी पर घर आए सेना के जवानों का ड्यूटी पर लौटना शुरू हो गया है। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हल्द्वानी बस अड्डे से कई फौजी अपने तैनाती स्थल की ओर रवाना हुए। ऐसे ही कुछ जवानों से 'हिन्दुस्तान ने बात की जो जम्मू, पंजाब और राजस्थान के लिए रवाना हुए हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे 'हिन्दुस्तान की टीम रोडवेज बस अड्डे पहुंची। यहां पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले के 8 से अधिक जवान रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। इन जवानों को उनके पोस्टिंग क्षेत्र कश्मीर, जम्मू, अनंतनाग, कुपवाड़ा, राजौरी, पुंछ, पठानकोट, राजस्थान आदि इलाकों में श...