नई दिल्ली, मई 19 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चारों खाने ऐसे चित्त किया कि वह अभी भी बौखलाया हुआ है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जंग के दौरान चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की थी। सैटेलाइट डेटा भी साझा किया था। रक्षा मंत्रालय से संबद्ध थिंक टैंक 'Centre for Joint Warfare Studies' की इस रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे हुए हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच संघर्ष की आग शांत है और अब इसमें तीसरे पक्ष यानी चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट के खुलासे से यह पता लगता है कि चीन ने पाकिस्तान को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दोनों की सांठ-गांठ टिक नहीं पाई। सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्त...