गाजीपुर, मई 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय लोगों ने वरिष्ठ छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को डीएम अविनाश कुमार से मिला। उन्होने डीएम से जंगीपुर शुभाखरपुर मार्ग के निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी और कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराते हुए पत्रक सौंपा। विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद शासन की ओर से सड़क की चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 22 करोड़ दो लाख सात हजार रूपया अवमुक्त हुआ था। लेकिन संबंधित ठेकेदार के लापरवाही से एक सप्ताह काम कराकर पैसा उतार लिया गया। जिसके बाद लगभग दो माह से काम भी रूक गया है। उन्होने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सडक निर्माण का कार्य मानक के अनरूप नहीं शुरू किया गया क्षेत्रीय लोग चुप नहीं बैठेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस ...