गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत जंगीपुर की बोर्ड बैठक गुरुवार को पंचायत कार्यालय में किया गया। बैठक में नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। इस योजना के तहत 11 वार्डों में आरसीसी सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य किया जाएगा। साथ ही 15वीं वित्त योजना के तहत सभी वार्डों में कूड़ादान और एक कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था भी स्वीकृत की गई है। नगर पंचायत में सीवर सुधार के लिए सीवर सेंक्सन मशीन के प्रस्ताव को भी शासन को भेजा गया है। इसके मंजूर होने पर नगर में सीवर व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि असरफ रईनी और ईओ संतोष कुमार ने बताया कि सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के...