पीलीभीत, मई 24 -- पूरनपुर। भाकियू चढूनी ने अधिशासी अभियंता बिजली को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया हैकि जंगल से सटे गांव में लोगों के बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। ऐसे में जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में कहा गया हैकि घुंघचाई फीडर से गांव अभयपुर माधोपुर टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। अभी एक माह पहले घरों में बिजली का कनेक्शन न होने से बाघ आ गया था। देश को आजाद हुए 78 वर्ष हो चुके हैं। अभी तक इस गांव में छह से सात लोगों को यहां पर बिजली के कनेक्शन हो सके हैं। वन विभाग की ओर से भी कोई सुविधा नहीं दी गई हैं। उक्त घरों में जल्द ही कनेक्शन दिया जाए ताकि लोगों को जंगली जानवरों के भय से बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह कहलो, बलजीत सिंह, रजविंदर सिंह, चमकौर सिंह सहित काफी लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...