रिषिकेष, सितम्बर 12 -- जंगल से सटे क्षेत्रों में वन्य जीवों की आमद से ग्रामीण परेशान हैं। शुक्रवार को डोईवाला के तीन अलग अलग क्षेत्रों में अजगर निकले। ग्रामीणों ने तीनों जगहों पर अजगर का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा। डोईवाला के सिमलास ग्रांट, झडौंद और शक्तिवाला में अजगर निकलने की घटनाएं हुई। झड़ौंद में अंकित राजपूत के घर बीते गुरूवार शाम ग्रामीणों को अजगर दिखा, जिसके बाद समाजसेवी विजय कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। वहीं देर रात शक्तिवाला में ग्रामीण प्रशांत बसेड़ा और सिमलास ग्रांट में विनीत राजपूत के घर अजगर निकलने की घटनाएं हुई। सूचना मिलने पर समाजसेवी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर उसे दूर जंगल में छोड़ दिया। सभासद विनीत राजपूत ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को सूचना द...