महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रामनगर गांव के टोला पोखरहवा में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की दहशत छायी हुई है। जंगल के किनारे बसे इस गांव के किसान जब शुक्रवार की शाम खेतों में काम कर रहे थे, तब तेंदुए को खेत की तरफ आते देख लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ तो वापस जंगल में भाग गया, लेकिन उसके बाद से गांव में डर का माहौल है। किसान अब रात में खेतों की रखवाली करने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं और सब्जी की खेती पर असर नजर आ रहा है। सुबह खेतों में तेंदुए के ताजे पदचिह्न मिलने से किसानों की चिंता और बढ़ गई। ज्यादातर किसान खेतों में मचान बनाकर ही फसल की रखवाली करते हैं, मगर अब खेतों और जंगल के किनारे जाना जोखिम भरा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण संदीप मौर्य, रामचंद्र, कांते, दिनेश, रामहित, अरविंद आदि ने बताया कि दो दिनों में...