बलरामपुर, नवम्बर 19 -- हर्रैया सतघरवा,संवाददाता। सोहेलवा सेंचुरी से निकलकर तेंदुआ शिकार की तलाश में आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। लिहाजा अचानक इनके हमले बढ़े हैं। मंगलवार की आधीरात बाद बनकटवा रेंज से लगे बेलास गांव के बाहर भेड़ों के बाड़े में तेंदुआ घुस गया। हमला करने पर जानवरों की आवाज सुनकर पशुपालकों की नींद टूटी। टॉर्च लगाने पर सामने तेंदुआ भेड़ की गर्दन दबोचे दिखा। शोर मचाने पर गांव के लोग भी लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। जिससे तेंदुआ भेड़क को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। हमले में तीन भेड़ियों की मौत हो गई। वनकर्मियों की टीम कांबिंग संग लोगों को अकेले खेत न जाने का सुझाव दे रहे हैं। हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र के ग्राम भितहुरिया कलां निवासी रामतीरथ पुत्र सहजराम गांव के लोगों के साथ अपनी भेड़ जंगल के किनारे चराने के लिए बेलास गांव के पास बाड़ा ...