मुंगेर, जून 13 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत शर्मा गांव के 23 वर्षीय सुमन कुमार पिता दिवाकर मंडल का शव गुरुवार को पुलिस ने पहाड़ स्थित जंगल से बरामद हुआ। शव से कुछ दूरी पर सल्फास गोली का डिब्बा एवं शीतल पेय पदार्थ का बोतल पाया गया। इससे युवक के सल्फास खाने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजन से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार सुमन कुमार 8 जून को सुबह घर से शौच के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजन की ओर से खोज की गई। पता नहीं चलने पर 10 जून को परिजन की ओर से गंगटा थाना में युवक के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया। गुरुवार को युवक का शव गांव से कुछ दूरी पर पहाड़ स्थित जंगल में पाया गया। शव मिलने की खबर पर परिजन पहंु...