बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- बुलंदशहर। डिबाई क्षेत्र के ग्राम बिलोना रूप में भूख प्यास से व्याकुल होकर जंगल से भटक आए एक हिरण को जंगली कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में हिरण ग्रामीण महिपाल के घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद हिरण बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने घायल हिरण को बचाने के लिए काफी प्रयास किया। वन विभाग की टीम घायल बेहोश हिरण को उपचार के लिए अपने साथ ले गई, जहां पशु चिकित्सक ने भी हिरण को बचाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन हिरण की जान नहीं बच सकी। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी ने बताया कि हिरण नर है, जो कि हॉग प्रजाति का है। हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जल तथा चारे की तलाश में आबादी क्षेत्रों की ओर किया रुख इन दिनों पारा 40 डिग्री सेल्सियस ...