लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- लखीमपुर/मैलानी। गन्ने के खेत खाली होने के बाद अब बाघ और तेंदुए अब नए ठिकानों के लिए भटक रहे हैं। दुधवा बफर जोन से लेकर दक्षिण खीरी में पांच जगहों पर बाघ और तीन जगहों पर तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय कोई भी फसल इतनी बड़ी नहीं है कि जिसमें बाघ और तेंदुए छिप सकें। ऐसे में वे हाईवे पर भी तेंदुए और बाघ चहलकदमी करते नजर आते हैं। ऐसे में वन विभाग इनकी घर वापसी यहां जंगल में वापसी कराने की तैयारी मे है। सभी जगह कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ा दी गई है। खीरी जिले में लगभग सभी इलाकों में गन्ना कट चुका है। चीनी मिलें भी बंद होने लगी हैं। पिछले एक सप्ताह से बफर जोन मैलानी और खुटार वन रेंज की सीमा, दक्षिण खीरी में बाघ और तेंदुआ की मौजूदगी से ग्रामीणो में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भय के कारण शाम को जंगल और खेतों में नहीं जा रहे हैं।...