महाराजगंज, जनवरी 27 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घने कोहरे के कारण रविवार की सुबह जंगल से भटका एक सांभर अड्डा बाजार क्षेत्र के बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव में घुस गया था। ग्रामीणों का शोर सुनकर वह देर शाम तक इधर-उधर भटकता रहा। भागदौड़ के कारण वह जख्मी हो गया था। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम उसे पकड़कर इलाज के लिए ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नौतनवा थाना क्षेत्र अड्डा बाजार के बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव में रविवार को अचानक घने कोहरे के कारण एक सांभर हिरण घुस गया। जंगली जानवर को देखते ही गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे सांभर पूरे गांव में दौड़ता रहा। थक हार कर हीरालाल के घर में जाकर छिपा गया। इधर उधर भागने से वह गिरकर चोटिल हो गया था। किसी ने अड्डा चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस वन विभाग को सूचना ...