कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बागीटाड़ स्थित होटल कोडरमा इन फैमिली रेस्टोरेंट में रविवार को जंगल से भटककर एक हिरण पहुंच गया, जिससे कुछ समय के लिए होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल की ओर से एक कुत्ता हिरण पर हमला करते हुए होटल परिसर में घुस आया था। स्थिति को भांपते हुए होटल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुत्ते को वहां से खदेड़ा और हिरण को सुरक्षित स्थान पर रखा। इस दौरान यह पाया गया कि हिरण घायल अवस्था में था। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। प्राथमिक उपचार के बाद हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। होटल कर्मियों की सूझबूझ, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से एक वन्य जीव की जान बच सकी,...