महाराजगंज, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ठूठीबारी के टोला धर्मौली में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर एक सांभर (हिरण) गांव में घुस आया। अचानक आबादी में पहुंचे सांभर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घबराया सांभर इधर-उधर भागते हुए उत्पात मचाने लगा। मनौव्वर अली के मकान में जा घुसा, जिससे परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। उसने दो घरों में तोड़फोड़ की। सांभर ने मनौव्वर के घर के अंदर घुसते ही टीवी, पंखा समेत अन्य घरेलू सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सांभर को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। घबराया सांभर इस घर से निकलकर भागते हुए सरीफ खान के मकान मे...