सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- पूर्वी यमुना नहर में पड़ा मिला मृतका सपना के निर्वस्त्र शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जंगल से बरामद हुए कपड़े व आभूषण से केश की गुत्थी उलझती नजर आ रही है। बुधवार को पुलिस ने शब्जी मंडी के पास जंगल से सपना के कपड़े, कानों के कुंडल व पैरों की चुगटी बरामद की है। रात को घर से नंगे पैर पैदल निकली सपना का शव कलसिया के पास पूर्वी यमुना नहर में रेत पर पड़ा मिला था। नहर में पानी नहीं था और सपना के गले पर नीला निशान भी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत पानी में डूबने से होना बताई जा रही है। बुधवार को मृतका के पति प्रदीप व उसका दोस्त डेविड दोनों जंगल में सपना के कपड़ों की तलाश कर रहे थे। जब वह शब्जी मंडी के पास जंगल में पहुंचे तो एक गढ्ढे में सॉल आदि कपड़े, चूड़ी, पैरों की चुटकी व कानों के कुंडल पड़े थे। सूचना पर पुलिस म...