गिरडीह, अगस्त 12 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयटोला गांव से कुछ दूर जंगल से पिता पुत्र की शव बरामदगी मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर पीरटांड़ थाना में केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने आवेदन में मामूली विवाद में दोनों के आत्महत्या करने की बात कही है। मामले में किसी को भी दोषी नहीं ठहराया गया है। बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयटोला गांव में पिता पुत्र का शव बरामद हुआ था। रविवार को ग्रामीणों ने गांव से सटे जंगल से पिता पुत्र का शव ढूंढ़ निकाला था। पिता-पुत्र के बीच मामूली विवाद के कारण दोनों ने गांव से सटे जंगल में आत्महत्या कर ली थी। गांव के ग्रामीणों ने जंगल से फांसी के फंदे से झूलता 25 वर्षीय राजू हेम्ब्रम तथा झाड़ी से 60 वर्षीय सोनाराम हेम्ब्रम का शव बरामद ...