लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- महेशपुर। मोहम्मदी (महेशपुर) वन क्षेत्र के महेशपुर बीट के गनेशपुर गांव में एक बारहसिंघा जंगल से निकल कर आ गया। जिसको कुत्ते नोच रहे थे। सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने बारहसिंघा का इलाज करके महेशपुर जंगल मे छोड़ दिया। मंगलवार की सबेरे करीब सात बजे एक बारहसिंघा जंगल से निकल कर भटक गया और गनेशपुर गांव के पास पहुंच गया। बारहसिंघा को गांव के कुत्तों ने घेर लिया और नोचने लगे। किसी तरह गांव वालों ने कुत्तों को भगाया और घटना की सूचना रेंजर नरेश पाल सिंह को दी। मौके पर दरोगा जगदीश वर्मा, मित्र पाल सिंह, रोहित कुमार, बाघ मित्र छत्र पाल ,लालू, ब्रह्मा दीन, कमलेश पहुंच गए। घायल बारहसिंघा को महेशपुर लाया गया। जहां उसका इलाज करके महेशपुर जंगल में छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...