इटावा, फरवरी 22 -- यूपी के इटावा में एक शावक जंगल से निकलकर प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पंचायत भवन के टॉयलेट में घुस गया। इंटरवल के समय स्कूल के बच्चे जब पंचायत भवन के परिसर में खेलने पहुंचे तो उन्होंने शावक को देखकर उसे वहीं बंद कर दिया। पांच घंटे बाद सफारी की टीम ने शावक को रेस्कयू कर लिया। वहीं, शावक को देख ग्रामीणों में दहशत मच गई थी। ये मामला चकरनगर थाना के ग्राम ददरा का है। शनिवार को दोपहर 12 बजे इंटरवल के समय बच्चे खेलते हुए स्कूल के बगल में स्थित पंचायत भवन के परिसर में पहुंच गए।जहां टॉयलेट का गेट पहले से खुला होने की वजह से उसमें शावक कोने में बैठा हुआ था। बच्चों ने जैसे ही टॉयलेट का गेट खोला तो उसमें पहले से मौजूद शावक गुर्राने लगा, तभी बच्चों ने घबराकर गेट बंद करके गांव वालों को बुला लिया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम ब्...