लखीमपुरखीरी, जून 6 -- महेशपुर रेंज के महेशपुर गांव मे एक किसान के घर हिरन घुस आया। सूचना पर पहुंची वन टीम ने हिरन को अपने कब्जे मे लेकर वन कार्यालय ले आया। हिरन के सिर मे चोट थी। जिसमे कीड़े पड़े थे। महेशपुर गांव मे गुरुवार की शाम एक हिरन को कुत्ते दौड़ा रहे थे। हिरन भागता हुआ महेशपुर निवासी राधेश्याम के घर में घुस गया। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर बाघ मित्र छत्रपाल, सर्वजीत, नवनीत, लालू पहुंच गये। हिरन को वन कार्यालय महेशपुर लाया गया। रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि हिरन के सिर मे चोट लगी है। चोट काफी पुरानी होने के कारण कीड़े भी हो सकते है। इसका इलाज करने के उपरांत ही इसको जंगल मे छोड़ा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...