लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर किसान के खेत में जा पहुंचा। खेत पर पहुंचे किसान ने जब अजगर को देखा तो वह खौफजदा हो गया। मामले की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर में प्रधान बूटा सिंह के फार्म के खेत में एक विशालकाय अजगर आ पहुंचा। ग्रामीणों की नजर जैसे ही विशालकाय अजगर पर पड़ी वह दहशत में आ गए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज वन कर्मियों के साथ मौके पर जा पहुंचे और अजगर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जाता है कि करीब एक घंटे के प्रयास क...