लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- बेलरायां। दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायां रेंज के तहत भैरमपुर गांव के पास गन्ने के एक खेत से 13 बोटे सागौन बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर एसडीओ और वन विभाग की टीम ने यह लकड़ी अपनी अभिरक्षा में ली। इसे काटकर छिपाने वालों का पता लगाया जा रहा है। बेलरायां रेंज की भैरमपुर चौकी के तहत सुभंजन के गन्ने के खेत के पास जंगल से काटकर लाई गई सागौन की यह लकड़ी रखी गई थी। मुखबिर से इसकी सूचना पाकर एसडीओ दीपक पांडे ने बेलरायां रेंजर वजीर हसन तथा वनकर्मियों के साथ छापा मारकर वहां छिपाकर रखे गए सागौन के तेरह बोटे बरामद कर भैरमपुर वन चौकी की सुपुर्दगी में दे दिए। साथ ही लकड़कट्टों का पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान सतीश चंद्र, अभिषेक सिंह और सुभाष चौधरी आदि वनकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...