रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- खटीमा। खटीमा रेंज के बनबसा चंदनी बीट से शनिवार अवैध रूप से हाथ से लकड़ी का चिरान करते पकड़े गए तीन अभियुक्तों का वन विभाग ने मेडिकल करा वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।बताते चले कि चंदनी बीट में एस ओ जी को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से तीन चार दिन से साल की लकड़ी का हाथ से चिरान किया जा रहा है जिस पर टीम ने नवीन सिंह रेकवाल एस ओ जी प्रभारी एवं वन विभाग की टीम के नेतृत्व में मौके पर तीन अभियुक्त को हाथ से चिरान करते दबोच लिया था।जिन्हें वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था।वन विभाग ने तीनों अभियुक्त का मेडिकल करा वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।रेंजर महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त की तलाश के लिए टीम गठित की गई है दबिश दी जा रही है।वन संपदा को नुकसान करने वाले लोगो ,अवैध तस्करी,वन्य जीव को न...