हरिद्वार, जून 13 -- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में सफारी करने गए पर्यटकों के चौदह वाहनों में सवार करीब 60 पर्यटक शुक्रवार को तेज बारिश के चलते उफान पर आए बरसाती नालों में फंस गए। इनमें दिल्ली, नोएडा, हरियाणा और लखनऊ के पर्यटक शामिल थे। चीला रेंज के रेंजर बीडी तिवारी ने बताया कि आधे घंटे बाद कर्मचारियों ने बरसाती नालों में फंसे सभी पर्यटकों और उनके वाहनों को सकुशल बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...