देहरादून, जून 1 -- उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके के रास्तों पर गाड़ियां चलाने वालों के लिए बुरी खबर है। वन विभाग ने इन रास्तों पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने का फैसला लिया है। वन विभाग के ताजा निर्णय के अनुसार मोटर मार्गों पर वाहन चलाना महंगा हो गया है। वन विभाग ने उत्तराखंड के सभी वन मार्गों के रख-रखाव के लिए लिया जाने वाला संधारण शुल्क 38 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इससे लालढांग-चिल्लरखाल सहित तमाम मार्गों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। राज्यभर में रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र से गुजरने वाले हजारों छोटे-बड़े वन मोटर मार्ग हैं। इनके निर्माण और रखरखाव का जिम्मा भी वन विभाग पर है। ऐसी सड़कों की मेंटीनेंस के लिए वन विभाग हर आने-जाने वाले वाहन से हर फेरे के पैसा लेता है। खासकर नदी क्षेत्र में खनन के लिए आने वाले वाहन इन्हीं सड़कों से गुजर...