शामली, जून 18 -- खोडसमा में मंगलवार सुबह एक किसान के खेत में एक गाय मृत अवस्था में मिली। किसान और ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुये गाय को दफनाया। गांव खोडसमा निवासी किसान शब्बीर रोज की तरह सुबह करीब पांच बजे अपने खेत पर गया। खेत में पहुंचते ही उसने देखा कि उसकी धान की फसल के बीच एक गाय पड़ी हुई है। पहले तो उसे लगा कि गाय लेटी हुई है, लेकिन पास जाकर देखने पर गाय मृत मिली। शब्बीर ने तुरंत ही गांव के अन्य लोगों और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाय की जांच की। गाय के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या निशान नहीं मिले, जिससे यह माना गया कि गाय की मौत संभवतः बीमारी के कारण हुई है।इसके बाद गांव के नवाब राणा, दिलशाद, इस्लाम, हाफिज और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर एक जेसीबी मशीन मंगवाई और शब्बीर के खेत में ही गड...