मुरादाबाद, मई 9 -- नदी के पास जंगल में एक व्यक्ति का कई दिन पुराना शव का कंकाल पड़ा मिला। थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच पड़ताल की है। ग्राम शाहपुर एत्मादपुर के जंगल में नदी के पास कुछ व्यक्तियों ने एक नर कंकाल मृतक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो गांव वालों ने घटना की जानकारी चौकीदार को दी। चौकीदार अनीस अहमद ने घटना की जानकारी उमरी कलां पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश चौधरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिला मुख्यालय से सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निंब...