आदित्यपुर, अगस्त 19 -- चांडिल, संवाददाता। जंगली हाथियों का जंगल में ही ठहराव हो इसके लिए वन विभाग ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के करीब तीन लाख पौधे लगाये हैं। वन रोपण का काम अभी भी चल रहा है। वन विभाग ने क्षेत्र के कपाली, रुचाप, सितु, बासाहातू, गुदड़ी, कादला, खुचीडीह, रंका आदि जगहों में कटहल, बांस, चकुंडी, महोगनी, बरगद आदि के पौधे लगाये हैं। रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि हाथियों के लिए जंगल में ही पौधों की व्यवस्था हो तथा हाथी को भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलना नहीं पड़े इसके लिए विभाग पसंदीदा खाना कटहल, बांस आदि के पौधे लगा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों के द्वारा खाए जाने वाले पौधों को नहीं काटें। बता दें कि वन विभाग के द्वारा हाथियों के भोजन के लिए ड्रोन से गुंडा, तिल्ला एवं कुशपुतल में बांस ...