बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। भाभर रेंज में अधेड़ को शिकार बनाने वाला हमलावर बाघ ठिकाना बदल रहा है। मूवमेंट पर नजर रखने के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरों में चार दिन बाद भी तस्वीर कैद नहीं हो पाई है। वन विभाग का कहना है कि जंगल के अंदर ग्रामीणों के हलचल बढ़ने की वजह से ऐसी समस्या सामने आ रही है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने की सलाह संग प्रभावित क्षेत्र में कांबिंग कर रही है। सोहेलवा सेंचुरी के भाभर रेंज में लकड़ी बीनने गए पिपरा सड़वा गांव निवासी 58 वर्षीय बिकाई लाल को बाघ ने हमलाकर मार दिया था। तीसरे दिन ग्रामीणों ने खोजबीन कर जंगल के अंदर शव बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग जंगल के अंदर पहुंचे थे तो बाघ शव के पास ही मंडरा रहा था। हांका लगाने व आग लगाने पर वह भागा था। बाघ के हमले को देख...