पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में किए जा रहे कार्यों को समझने के लिए नेपाल के शुक्लाफांटा से ईडीसी (इको डवलपमेंट कमेटी) आ रही है। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान यहां जंगल में किए जा रहे कार्य और सामुदायिक सहभागिता को समझ कर टीम लौटेगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सक्रिय ईडीसी और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बफर जोन काउंसिल के प्रतिनिधि व ईडीसी को विश्व प्रकृति निधि के संयुक्त प्रयासों से अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा। एक दिवसीय भ्रमण के लिए पीटीआर प्रशासन को विश्वास में लेकर एक आयोजन सातझाल में किया जाएगा। इसमें जंगल में किए जा रहे इको डवलमेंट कमेटियों के कार्यों से एक दूसरे के वन क्षेत्र के लोगों को अनुभव मिलेंगे। बताया गया है कि नेपाल के बफर जोन काउंसिल के लव बिष्ट की अगुवाई में बीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा। जंगल में शहद, जलकुंभ...