संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव खुड्डा से 10 दिनों से लापता कार चालक सुहेब का सहारनपुर के मोड़ के जंगल में सड़ा गला शव मिला। परिजनों ने पैर के नाखून में चोट के निशान से उसकी शिनाख्त की। जबकि उसकी कार शामली के झिंझाना में जली हुई अवस्था में मिली थी। क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी 22 वर्षीय सुऐब पुत्र शराफत पर कार को बुंकिग में चलाता था। गत सात अक्तूबर की शाम सात बजे वह अपनी कार को बुंकिग के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह कार सहित लापता हो गया था। परिजनों ने गत 10 अक्तूबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। यह भी पढ़ें- पत्नी से मारपीट कर तीन तलाक बोलकर भागा पति, दे गया जान से मारने की धमकी तीन दिनों पूर्व उसकी कार शामली के झिझाना थाना क्षेत्र के जंगल से मिली थी। कार पूरी तरह से जली ...